![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/336909201_2280408585480336_2888129566659203554_n-1-4.jpg)
Phulpur Seat पर प्रत्याशी के अटकलों पर BJP ने लगाया पूर्णविराम, इस प्रत्याशी को उतार सबको चौंकाया
फूलपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने विधायक प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है, जिससे प्रचंड राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह निर्णय मौजूदा सांसद केशरीदेवी पटेल को एक ओर से धक्का देता है, जिनके लिए पार्टी ने इस बार टिकट नहीं जारी किया। प्रवीण पटेल का चुनाव प्रचार भी तेजी से शुरू हो गया है और उनके पूर्व विधायक दीपक पटेल के नाम की सुर्खियों में भी वृद्धि हो रही है। इस चयन से भाजपा ने चुनावी रणनीति में बड़ी परिवर्तन की ओर कदम बढ़ाया है।
BJP में अब कोई पैरवी काम नहीं आती, काबिलियत की वजह से मिलता है पद : Praveen Patel
उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली में आज 12 विधायक मौजूद हैं, लेकिन उन में से कई विधायकों ने बोलने से मना कर दिया. उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को शपथ होनी है उससे पहले कई विधायक लागातर दिल्ली आ कर पार्टी के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं. उनका धन्यवाद कर रहे हैं और साथ ही अपने लिए भी संभावना तलाश रहे हैं. फूलपुर से विधायक प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि उन्हें भी शपथ का इंतज़ार है. खुद के बारे में कहा तीसरी बार के विधायक है जनता की अपेक्षा हर बार बढ़ती है मंत्री बनाना या न बनना संगठन के नेताओं के हाथ मे होता है, दिल्ली ज्यादातर विधायक इसलिए भी आते हैं, क्योंकि केंद्र के नेता भी उनके चुनाव में जाकर मेहनत करते हैं. जिससे की जीत के बाद उनका आभार जताया जा सके, बीजेपी में अब कोई पैरवी काम नहीं आती है, काबिलियत की वजह से हर किसी को पद मिलता है।
Phulpur Lok Sabha Seat: कौन हैं प्रवीण पटेल जानिए, जिनको फूलपुर से भाजपा ने दिया टिकट | ABP GANGA
ABP Ganga उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की खबरों के लिए सबसे विश्वसनीय, भरोसेमंद और लोकप्रिय चैनल है. यह चैनल ABP नेटवर्क का हिस्सा है. यहाँ पर यूपी-उत्तराखंड की हर छोटी बड़ी खबरों का 24 घंटे सबसे तेज अपडेट मिलता रहेगा. राजनीति, मनोरंजन, खेल, शिक्षा, पर्यावरण और महानगरों के साथ-साथ ज़िलों से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज़ ABP Ganga के साथ | ABP Ganga पर आपको यूपी-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबरें 24 घंटे में सबसे तेज अपडेट मिलती रहेगी। चाहे वह राजनीति, मनोरंजन, खेल, शिक्षा, पर्यावरण या महानगरों से जुड़ी खबरें हों, ABP Ganga आपको हर दिन नवीनतम और महत्वपूर्ण समाचारों से आपको अवगत कराएगा।
Phulpur Lok Sabha Seat: फूलपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान..वहां के वोटर्स के मन में क्या है?
गूगल विश्लेषण के अनुसार, फूलपुर लोकसभा सीट के छठे चरण में मतदान में वोटर्स में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उत्कृष्ट हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र की राजनीतिक महत्वपूर्णता के लिए प्रसिद्ध है, जिसने विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों को अपनी एजेंडाओं को हाइलाइट करने का अवसर दिया है।
वोटर्स के मन में एक महत्वपूर्ण कारक विकास का है। बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और रोजगार के अवसर संबंधित मुद्दों ने चर्चाओं को दोमिनेट किया है। वोटर्स उस उम्मीदवार को चुनने के इच्छुक हैं जो इन समस्याओं का सही तरीके से समाधान कर सके और प्रत्यक्ष प्रगति ला सके।
एक और महत्वपूर्ण पहलू है उम्मीदवार की विश्वसनीयता और ट्रैक रिकॉर्ड। वोटर्स उन्हें उनके पिछले प्रदर्शन, पहुंचता और क्षेत्र के प्रति समर्पण के आधार पर मूल्यांकन कर रहे हैं। यह कारक वोटर की भावनाओं को निर्धारित करने और मतदान पर उनके निर्णय को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा, फूलपुर के लोकल मुद्दे जैसे कृषि, पानी की कमी और औद्योगिक विकास भी वोटरों के ध्यान को प्रभावित कर रहे हैं। उन उम्मीदवारों को लाभ पहुंचा सकते हैं जो इन समस्याओं का सटीक समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।
कुल मिलाकर, फूलपुर में वोटर्स की भावना एक सतर्क आशा की है, जिसमें सकारात्मक परिवर्तन और विकास की एक मजबूत इच्छा है। चुनावी परिणाम उन उम्मीदवारों पर निर्भर करेगा जो इन आकांक्षाओं का सफलतापूर्वक समाधान कर सकते हैं और वास्तविक रूप से लोगों के प्रतिनिधि के रूप में सामने आ सकते हैं।
UP विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज की फूलपुर सीट के विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड
फूलपुर लोकसभा सीट के लिए आम जनता में काफी लोकप्रिय प्रवीण पटेल पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनके नाम का ऐलान होते ही उनके अंदावा स्थित महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रवीण पटेल ने कहा कि फूलपुर की प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीट पर उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताया है. प्रवीण पटेल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल का खास तौर पर आभार जताया.
रिकॉर्ड जीत का भरोसा
प्रवीण पटेल का कहना है कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जो विकास योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंची है. इन्हीं विकास योजनाओं को लेकर व जनता के बीच जाएंगे. प्रवीण पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार सहयोग और समर्थन मिलता रहा है, आगे भी मिलेगा और फूलपुर की प्रतिष्ठित लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत भी दर्ज करेंगे. अभी फूलपुर लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन से प्रत्याशी घोषित न किए जाने और मुकाबले के सवाल पर कहा कि इंडी गठबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है और लगातार प्रत्याशी बदले जा रहे हैं.
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/278830900_7717416064965516_2097347935865574518_n-2.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/279044166_7715571311816658_5935805707322723008_n-1.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/279253851_7715928765114246_6474640169685884522_n-1.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/439839463_879119254020398_1570595994895934705_n-1.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/439857240_879444703987853_8829537451742807650_n-3.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/440011389_878950280703962_3461171288190315242_n-2.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/dd-2.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/GMiz7p6WMAA6tld-1-1024x1024.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/GMlsN4baIAAGOYn-1.jpg)
![](https://praveenpatel.org/wp-content/uploads/2024/05/GMqXod8WIAEhaS6.jpg)